यदि आपके पास किसी Picasa Web Album में फ़ोटो या वीडियो हैं, तो उस अधिकांश सामग्री को अभी भी एक्सेस करने, संशोधित करने और साझा करने का सबसे आसान तरीका Google फ़ोटो में लॉग इन करना है. आपकी फ़ोटो और वीडियो पहले से वहां मौजूद होंगे.
जो लोग इसे पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं, उनके लिए यह आज जैसा ही काम करता रहेगा. लेकिन हम उसका विकास बंद कर देंगे, और उसके लिए कोई भावी अपडेट प्राप्त नहीं होंगे.
यदि आप Google फ़ोटो पर जाना चुनते हैं, तो आप photos.google.com/apps पर डेस्कटॉप अपलोडर का उपयोग करके फ़ोटो और वीडियो अपलोड करना जारी रख सकते हैं.